Indian team is in Winning momentum as Virat Kohli and company won their last test match at Trent bridge. Team India defeated England by 203 runs. Virat Kohli scored 200 runs in the match. Also, jasprit Bumrah and hardik pandya took Fif'er. Next match is to be held at Southampton where India lost match by 266 runs in 2014. Can Virat Kohli change the history?
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया भले ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही हो. लेकिन, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मिली जीत ने कोहली सेना को जरुर राहत दी है. अब अगला मैच साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली की नजरें जहाँ सीरीज में 2-2 से बराबरी करने पर टिकी होगी. वहीं, कप्तान जो रूट को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो यहाँ भारत ने सिर्फ एक मैच खेले हैं. जिसमें टीम को 266 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
#INDvsENG, #Southamptontest, #viratkohli